भुवनेश्वर. राज्य में विशेष कर भुवनेश्वर में कोरोना संक्रमितों की सख्या बढ़ने के बाद राज्य के मुख्य सचिव निकुंज धल ने फिल्ड वर्करों के लिए ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क उपलब्ध कराने के लिए ओडिशा स्टेट मेडिकल कार्पोरेशन लिमिटेड को कहा है।
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। इस ट्विट में कहा गया है कि सभी फिल्ड वर्कर, आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराने वाले स्टाफ, एंबुलेंस ड्राइवरों को इसे उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। धल ने क्वारेंटाइन में रहने वाले लोगों के लिए भी ट्रिपल लेयर सर्जिकल मास्क प्रदान करने के लिए राज्य के म्युनिसिपाल कमिश्नर, जिलाधिकारी व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कहा है।