भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब तक बोमिखाल समेत चार इलाके सील कर दिये गये हैं. बोमिखाल और सूर्यनगर पहले से ही सील हैं, जबकि कपिल प्रसाद और जदुपुर-बेगुनिया को भी सील कर दिया गया है. यह जानकारी भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से दी गयी है. इस दौरान किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं है. इन इलाकों में कुछ भी खुला नहीं रहेगा.
इधर, राज्य सरकार ने इस कठिन दौर में लोगों से सहयोग की अपील की है. सरकार ने कहा है कि इस कोरोना को रोकने के लिए सामाजिक दूराव आवश्यक है. आप घरों से बाहर नहीं निकलें. दुकानदारों को दुकान के सामने पांच फीट की दूरी पर घेरा बनाने और दुकान के सामने एक युवक को खड़ा रखने का निर्देश दिया गया है. लाकडाउन को सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन को खुली छूट दे दी गयी है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोगों से दहशत में नहीं आने की अपील की है.
उल्लेखनीय है कि आज दिनभर में भुवनेश्वर में कुल 18 पाजिटिव मामले सामने आये हैं. इनमें से 16 मामले बोमिखाल से जुड़े हैं.