Home / Odisha / नौ मिनट तक अंधेरे में रहकर लोगों ने जागरुकता की लौ जलाई

नौ मिनट तक अंधेरे में रहकर लोगों ने जागरुकता की लौ जलाई

  • कोरोना के खिलाफ देश के साथ ओडिशावासी हुए एकजुट

  • भुवनेश्वर, कटक, पुरी समेत राज्यभर में लोगों ने फैलायी रौशनी

भुवनेश्वर. कोरोना वायरस के खिलाफ घरों की लाइटें नौ मिनट तक बंद रखकर लोगों ने जागरुकता की लौ जलाई. इस ताकत के जरिए लोगों ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. ओडिशावासी भी देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. राजधानी भुवनेश्वर, कटक, पुरी समेत राज्यभर से इस सफल आयोजन की खबर है. बोमीखाल में कोरोना के चार मामले सामने आये हैं. इसे लेकर जयदुर्गा नगर में लोगों ने नौ मिनट तक दीये, मोमबत्तियां और मोबाइल की फ्लैस लाइट जलाकर भगवान श्री जगन्नाथ और जय श्रीराम का उद्घोष किया. लोगों ने आकाशदीप जलाकर भी एकता का संदेश दिया.

कटक से मिली खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए अपने-अपने घरों की बालकनी, छत तथा दरवाजे पर दीये, मोमबत्तियां और मोबाइल की फ्लैस लाइट जलाई. इस दौरान लोग जयकारे लगा रहे थे. नौ मिनट के लिए सभी घरों की बत्तियां बंद कर दी गयी थीं.

पुरी में भी इसी तरह से लोगों ने एकजुटता दिखाई. घरों के सामने खड़े होकर, छतों पर और बालकनी में लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील पर एकजुटता दिखाई.

जटनी में भी लोग सपरिवार अपने-अपने घरों के सामने, बालकनी और छतों पर खड़े होकर कोरोना को भगाने के अभियान में शामिल हुए तथा देश के साथ एकजुटता दिखाई.

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *