-
विरोध में बीजद ने दो घंटों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 55 को किया अवरोध
अनुगूल। अनुगूल जिले के प्रति केन्द्र सरकार द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। बीजू जनता दल ने यह आरोप लगाते हुए इसका प्रतिवाद किया है। बीजद कार्यकर्ताओं ने इसके खिलाफ आज राष्ट्रीय राजमार्ग-55 को दो घंटों के लिए अवरोध किया। इस कारण वाहन काफी समय तक फंसे रहे।
बीजद कार्यकर्ताओं ने सुबह 8 बजे अनुगूल के पीटीसी चौक पर राजमार्ग को अवरोध किया। यह अवरोध कार्यक्रम दो घंटों तक चला। बीजद नेताओं का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 55 का काम अनेक सालों से चल रहा है, लेकिन काम पूरा नहीं हो रहा है। इसमें हो रही देरी के कारण लोगों की जानें सड़क दुर्घटना में जा रही हैं। काम को शीघ्र समाप्त करने की मांग बार बार किये जाने के बाद भी केन्द्र सरकार इस मांग को अनसुनी कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा महानदी कोलफिल्ड लिमिटेड अनुगूल जिले में लोगों से जमीन ले चुकी है। उनका पुनर्वास नहीं किया जा रहा है। बार बार अनुरोध करने पर भी किसी प्रकार का असर नहीं दिख रहा है। इस कारण मजबूरी में आंदोलन पर उतरना पड़ रहा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
