-
प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक
भुवनेश्वर। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा भुवनेश्वर नगर निगम के पूर्व कार्पोरेटर लाला अशोक कुमार राय का आज दोपहर भुवनेश्वर स्थित अपने निवास में देहांत हो गया। उनके निधन पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल व प्रतिपक्ष के नेता जय नारायण मिश्र ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सामल व मिश्र ने उनके अमर आत्मा की सदDगति की कामना करने के साथ-साथ शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उन्हें धैर्य प्रदान करने के लिए प्रभु से प्रार्थना की है।
उनके निधन के समाचार मिलते ही पार्टी के संगठन महामंत्री मानस मोहंती, भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता षाड़ंगी, वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री सुरमा पाढ़ी व अन्य नेताओं ने उनके आवास पहुंच कर उनका अंतिम दर्शन किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
