Home / Odisha / कटक मारवाड़ी समाज ने अशोक सिपानी को किया सम्मानित

कटक मारवाड़ी समाज ने अशोक सिपानी को किया सम्मानित

  • कहा-टेक्सटाइल्स मर्चेंट एसोसिएशन में नए युग की शुरुआत

कटक। कटक मारवाड़ी समाज ने टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिपानी को सम्मानित किया। इसलिए सिपानी आभार जताया। उल्लेखनीय है कि

रविवार सुबह 11 बजे से 2 बजे तक चौधुरी बाजार स्थित जुबली टावर में टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन भवन में अध्यक्ष पद एवं अन्य पदों हेतु चुनाव कराए गए। रात 11 बजे के बाद घोषित परिणामों को बताते हुए चुनाव अधिकारी पानमल नाहटा ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अशोक सिपानी, सचिव पद पर नरेश खटोर एवं कोषाध्यक्ष पद पर सरोज सुंदरका विजयी हुए हैं। इसके बाद कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरारेवाला, वरिष्ठ सलाहकार रमन बगड़िया, सहसचिव सरत सांगानेरिया, मनोज उदयपुरिया, कार्यकरणी सदस्य संतोष अग्रवाल, सज्जन शर्मा (पप्पू भाई) आदि ने अशोक सिपानी को उनकी भारी जीत के लिए उनको सम्मानित किया। उन्होंने इस बात का भी आश्वासन प्रदान किया कि प्रशासन में एवं अन्य किसी भी कार्यो में कटक मारवाड़ी समाज के सभी पदाधिकारी आपके साथ खड़े हैं और समस्याओं का समाधान निकलने में हर संभव सहायता करेंगे।

Share this news

About admin

Check Also

दुर्घटनाग्रस्त कार से गांजा बरामद, चालक और सहयोगी फरार

भुवनेश्वर। खुर्दा में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर सुबह बरुनेई ओवरब्रिज के पास पीएन कॉलेज के सामने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *