भुवनेश्वर। वर्तमान में ओडिशा में ऐसी ऐसी घटना देखने को मिल रही है, जो पूर्व में कभी किसी राज्य में देखा नहीं गई थी। राज्य के 5-टी सचिव अखंड सत्ता का अधिकारी होकर राज्य के राजकोष से करोड़ों रुपये खर्च कर हेलीकॉप्टर में घूम रहे हैं। वह स्कूल व कालेजों के छात्र-छात्रांओं को भी सत्तारुढ़ पार्टी के लिए आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। 5-टी सचिव को स्कूल व कालेजों के छात्र-छात्राओं का उपयोग राजनीतिक उद्देश्य से करना बंद करना चाहिए। कांग्रेस नेता पंचानन दास ने कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्कूल कालेज के छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने पर रोक लगाया हुआ है। वहीं दूसरी ओर उनके सचिव स्वयं ही उनके निर्देश का उल्लंघन कर रहे हैं।
दाश ने कहा कि पूर्व में भी मुख्यमंत्री थे। मुख्यमंत्री के सचिव भी थे। सभी नियम व कानून के अनुसार कार्य करते थे, लेकिन वर्तमान में मुख्मंत्री के सचिव ने सारे नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाकर राजनीतिक कार्य कर रहे हैं। राज्य की जनता इसका जवाब देगी।