-
आरोप संपूर्ण असत्य, यदि प्रमाण है तो दें प्रमाण – पृथ्वीराज हरिचंदन
-
कहा-अंदरुनी कलह से बचने के लिए इस तरह की बातें कह रही है बीजद
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल से निष्कासित विधायक प्रशांत जगदेव के साथ केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के संपर्क में होने के संबंध में बीजद सांसद सस्मित पात्र ने जो आरोप लगाया है वह पूर्ण रूप से निराधार है। इसमें किसी प्रकार की सच्चाई नहीं है। यदि अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए सस्मित पात्र के पास कोई प्रमाण है, तो उसे दें। भाजपा के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज हरिचंदन ने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कहीं।
हरिचंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय थर्ड फ्लोर के कहने पर सस्मित पात्र इस तरह के निराधार बातें कह रहे हैं। मैं सस्मित पात्र को व्यक्तिगत रुप से जितना जानता हूं, वह इस तरह की बातें इस तरह की मिथ्या नहीं कहेंगे। लेकिन उनसे जबरदस्ती यह बातें बुलवाया गया है।
हरिचंदन ने कहा कि बीजद पार्टी, मुख्यमंत्री व सरकार परेशानियों से गुजर रही है। मुख्यमंत्री की लोकप्रियता लगातार घट रही है। मुख्यमंत्री शारीरिक रुप से अनफीट हैं। बीजद हमेशा से मुंख्यमंत्री की लोकप्रियता के आधार पर आगे बढ़ता रहा है, लेकिन अब वह बात नहीं रह गई है। इस कारण अब नया चेहेरा ढूंढ कर एक सरकारी अधिकारी को पूरे राज्य में घूमाया जा रहा है। उस सरकारी कर्मचारी के खिलाफ जो बोल रहा है, उस पर हमला किया जा रहा है।