-
विद्यालय की चाहरदीवारी नहीं होने के कारण बच्चों को लेकर अविभावक रहते हैं चिंतित
-
गजपति में स्कूल के सामने से गुरजता राजमार्ग-326
-
बच्चों के खेलते समय दुर्घटना की संभावना
गजपति। ओडिशा के गजपति जिले में एक स्कूल में 23 छात्रों के लिए 13 शौचालय हैं। जी हां, यह बात बिल्कुल सच है। गजपति जिले के मोहना ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले मार्चिमा प्राइमरी स्कूल में कुल 23 छात्र हैं और उनके लिए इसमें एक या दो नहीं बल्कि 13 शौचालय हैं। मार्चिमा प्राइमरी स्कूल की स्थापना इसी वर्ष (2023) में हुई थी। यह संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग 326 के किनारे स्थित है। यहां कक्षा I से V तक मात्र 23 छात्र पढ़ते हैं।
प्राथमिक विद्यालय होने के कारण 5 से 10 आयु वर्ग के बच्चे विद्यालय आ रहे हैं।
विद्यालय में 13 शौचालय तो हैं, लेकिन अभी तक चारदीवारी नहीं हुई है। इससे घर पर रहने वाले माता-पिता अपने बच्चों के बारे में तब तक चिंतित रहते हैं, जब तक उनके बच्चे स्कूल में नहीं रहते।
उनकी सिरदर्द का कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-326 भी है। छुट्टी के समय बच्चे अपने स्कूल के सामने मैदान पर खेलते हैं, जबकि पास में सटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वाहन चलते हैं। इससे खेलते समय बच्चों के हादसे के शिकार होने की संभावना है। हालांकि सौभाग्य से अभी तक ऐसी कोई दुर्घटना नहीं हुई है, लेकिन लोगों मानना है कि इसका मतलब ये नहीं कि ऐसी दुर्घटना नहीं होगी।
स्कूल की प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह भी इस बात को मानती हैं। उन्होंने कहा कि
राष्ट्रीय राजमार्ग हमारे स्कूल के सामने है। उस पर हमेशा वाहन चलते रहते हैं। दुर्घटना की बहुत संभावना है, क्योंकि छात्र अक्सर खेलते समय सड़क की ओर भागते हैं। इधर, मोहना बीईओ, नरेंद्र बेहरा ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित होने के बावजूद स्कूल में चारदीवारी नहीं है। हम स्कूल के चारों ओर एक चारदीवारी बनाने के लिए कदम उठाएंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
