Home / Odisha / कंधमाल में खेत में मवेशी चराने पर मालिक को गोली मारी

कंधमाल में खेत में मवेशी चराने पर मालिक को गोली मारी

  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कंधमाल। जिले के खारीगुड़ा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ब्राह्मणीगांव में एक मक्का किसान ने कथित तौर पर एक पशुपालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान माडी पाद्रा के रूप में की गई है। आरोपी आकाश पाद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, माडी के मवेशियों ने कथित तौर पर आकाश के मक्के के खेत को नुकसान पहुंचाया। इससे गुस्साए आकाश ने बाद में देशी कट्टे से माडी पर गोली चला दी।

देर शाम तक जब मादी घर नहीं लौटा, तो उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की। बाद में उन्हें उसका खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। परिवार के सदस्यों से शिकायत मिलने के बाद ब्राह्मणीगांव की पुलिस मौके पर पहुंची और उसने प्रारंभिक जांच के बाद आकाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में आगे की जांच फिलहाल जारी है।

मृतक मादी के बेटे धर्मेंद्र पादरा ने आरोप लगाया कि फसलों को बिल्कुल भी नुकसान नहीं हुआ है। मेरे पिता और मवेशी खेत से बहुत दूर थे। हालांकि, खेत के मालिक ने बिना किसी गलती के मेरे पिता को गोली मार दी।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …