भुवनेश्वर। गंजाम जिले के ब्रह्मुपुर में गोपालपुर के विधायक प्रदीप पाणिग्राही के साथ शुक्रवार को जिस ढंग से बरताव किया गया, उस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांग्रेस नेता तथा प्रचार कमेटी के अध्यक्ष विजय पटनायक ने कहा कि गंजाम की घटना बीजू जनता दल की अंदरुनी लड़ाई को स्पष्ट करती है। जिनके साथ इस तरह का बरताव हुआ वह एक जनप्रतिनिधि हैं। बीजू जनता दल में जनप्रतिनिधि का किसी प्रकार का सम्मान नहीं है। बीजद में नेताओं को दो तरह के विकल्प दिए गए हैं। एक विकल्प है कि वे दास बन कर रहें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ब्रह्मपुर जाते समय गोपालपुर के विधायक प्रदीप पाणिग्राही को बीच में बीजद के कार्यकर्ताओं ने रोक दिया था। पुलिस की उपस्थिति में उनके वाहन पर अंडे फैके गये थे तथा बदसलुकी की गई थी। प्रदीप के समर्थक व विरोधियों के बीच झडप भी हुई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
