भुवनेश्वर। बलांगीर जिले के सइंतला प्रखंड के शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निविदा के आधार पर कार्यरत एकाउंटेंट को विजिलेंस अधिकारियों ने 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। पकड़े गए कर्मचारी का नाम अजय खुंटिया है।
विजिलेंस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खुंटिया इस कार्यालय में निविदा के आधार पर एकाउंटेंट के रुप में कार्यरत है। उन्होंने 60 शिक्षकों को राष्ट्रीय पेंशन योजना का डीए मंजूर करने के लिए प्रति व्यकत्ति 18 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
लमकानी के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सहदेव ने इस बारे में संबलपुर में विजिलेंस कार्यालय में शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। आज जब वह रिश्वत की राशि ले रहे थे, तब विजिलेंस अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया।