- 
पूर्व में 210 पदों को बढ़ाकर कुल पदों की संख्या 626 हुई
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम को सुचारु रुप से कार्य करने हेतु मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक ने निगम के लिए 416 नए पदों का सृजन किया है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की इन नये पदों के सृजन होने पर निगम अच्छे से कार्य कर सकेगा तथा लोगों को अच्छी सेवा दे सकेगा। वर्तमान में बीएमसी में कुल 210 अनुमोदित पद थे। 416 नए पदों के सृजन के बाद कुल पदों की संख्या 626 हो गया है। पूर्व में प्रशासनिक क्षेत्र के लिए कुल एक अतिरिक्त कमिश्नर का पद था। अब तीन नए अतिरिक्त कमिश्नरों के पदों का सृजन किया गया है। इससे अतिरिक्त कमिश्नरों की संख्या चार हो गई है।
इसी तरह छह नए जोनल कमिश्नर के पदों का भी सृजन किया गया है। इससे बीएमसी में तीन डिप्टी कमिश्नर के पद थे, जिसमें अब 13 नए पदों का सृजन किया गया है। इसी तरह डिप्टी कमिश्नर पदों की संख्या अब 16 हो गई है। इसी तरह बीएमसी में पहले चार सैनिटेशन एसिस्टैंट कमिश्नर के पद थे। अब 9 नए सैनिटेशन एसिस्टैंट कमिश्नर पदों का सृजन किया गया है।
निगम के वित्त विभाग में 11 व योजना विभाग में 4 नए पदों का सृजन किया गया है। इंजीनियरिंग (वार्क्स) विभाग में 17, सैनिटेशन (इंजीनियरिंग) विभाग में 5, ड्रेनेज विभाग में 20, मैकानिकल विभाग में 2, विधि विभाग में 1, जनसंपर्क विभाग में 2, सौंदर्यीकरण व लैंड स्कैपिंग विभाग में 7, प्राणी कल्याण विभाग में 4, सामाजिक कल्याण विभाग में 13, आपदा व जरुरी सेवा विभाग में 1, इन्फोर्समेंट विभाग में 19, वार्ड आफिस विभाग में 187 नए पदों का सृजन किया गया है।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
