-
एक वन बीट हाउस पर बम से किया हमला
-
पास खड़ी एक जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले किया, पोस्टर भी छोड़े
नुआपड़ा। माओवादियों ने नुआपड़ा जिले में एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। माओवादियों के एक समूह ने गुरुवार देर रात नुआपड़ा जिले के सदर पुलिस सीमा के अंतर्गत गोलाबांध गांव में धावा बोला तथा एक वन बीट हाउस पर बम से हमला किया है। हालांकि इसमें किसी से हताहत होने की सूचना नहीं है। इस हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। गांव में विभिन्न स्थानों पर माओवादियों ने पोस्टरों भी छोड़ा है।
देर रात चली कार्रवाई में माओवादियों ने बीट हाउस के पास खड़ी एक जेसीबी मशीन को भी आग के हवाले कर दिया। हालांकि पोस्टर सरकार विरोधी हैं, लेकिन उन पर नुआपड़ा-मैनपुर डिवीजन का नाम लिखा हुआ है। आशंका है कि गुरुवार की रात 15 से 20 माओवादियों के गिरोह ने गांव पर धावा बोला था। माओवादियों के पोस्टर मिलने से ग्रामीणों को यह समझने में देर नहीं लगी कि यहां माओवादियों ने अपना सिर एक बार फिर उठाना शुरू कर दिया है।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह माओवादियों का ही काम है। हो सकता है कि वे तड़के आए हों और हमले करके चलते बने।
यहां उल्लेखनीय है कि 30 जून को 10 से अधिक माओवादियों ने रायगड़ा जिले के मुनिगुड़ा पुलिस सीमा के तहत देवकुपाली क्षेत्र के पास एक क्रशर में धावा बोल दिया और दो पोकलेन मशीनों, पांच हाइवा और दो लोडर को आग लगा दी थी।