कटक. कोरोना वायरस को लेकर कटक में बक्सीबाजार से लेकर तिनकोनिया पार्क तक इलाका सील कर दिया गया है. इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जरूरी समानों की आपूर्ति सीएमसी करेगा. इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, बक्सीबाजार से लेकर स्टुअर्ट साइंस कालेज, स्टुअर्ट साइंस कालेज से सुताहाट मस्जिद चौक, सुताहात मस्जिद चौक से तिनकोनिया बागीचा पार्क और तीनकोनिया बागीचा पार्क से बक्सीबाजार तक इलाका सील किया गया है. यह जानकारी सीएमसी की तरफ से ट्विट कर दी गयी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …