Home / Odisha / वीर सुरेन्द्र साय मेडिकल से 100  मास्क गायब

वीर सुरेन्द्र साय मेडिकल से 100  मास्क गायब

  • थाना में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

  • लाकडाउन की अवमानना पर 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  • 17 लोगों के रक्त का नमूना नेगेटिव पाया गया

  • लाकडाउन के दौरान मंदिर में विवाह, पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज

राजेश बिभार, संबलपुर

कोरोना वायरस की इस विषम परिस्थितियों में वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस से 100 एन-95 मास्क गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। मेडिकल प्रबंधन ने इस सिलसिले में बुर्ला थाना में स्टेशन डायरी दर्ज कराया है। मेडिकल के स्टोर से मास्क गायब होने की घटना सामने आते ही मेडिकल प्रबंधन की लापरवाही एकबार फिर से उजागर हो गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। खबर लिखे जानेतक मामले की विस्तारित जानकारी नहीं मिल पाई थी। इधर, लाकडाउन के नियमों की अवमानना करने के आरोप में 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी मामले धनुपाली, खेतराजपुर, अंर्ईठापाली एवं कुचिंडा थानों में दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इधर, जिला अस्पताल की ओर से जांच के लिए भेजे गए 17 लोगों के रक्त का नमूना नेगेटिव पाया गया है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि इसके बावजूद संदिग्ध लोगों को कुछ दिनों तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा, जिसके के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

लाकडाउन के दौरान मंदिर में विवाह, पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज

खेतराजपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर में लाक डाउन के दौरान विवाह समारोह आयोजित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। खेतराजपुर पुलिस ने इस सिलसिले में मंदिर के पुजारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक मामले में किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाई थी।

रेंगाली पुलिस ने चोरी के आरोप में एक को गिरफ्तार किया

संबलपुर। रेंगाली पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम उमेश मेहेर बताया गया है तथा वह स्थानीय रामचंद्रनगर को रहनेवाला है। रेंगाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *