-
बंद रहेंगी ग्रोसरी, सब्जी, फल, दूध की दुकानें
-
कम संख्या में खुली रहेंगी दवा की दुकानें
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर, कटक व भद्रक शहर में 48 घंटे शटडाउन रात आठ बजे से शुरू हो गया है. इस दौरान सब्जी, फल, ग्रोसरी जैसी दुकानें तक बंद रहेंगी. कोरोना वायरस के कम्युनिटी संक्रमण को रोकने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है. राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी व पुलिस महानिदेशक अभय ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात के आठ बजे से यह शटडाउन शुरू होगा. इसमें पहले से जो पास दिये गये थे, वे भी अमान्य होंगे.
उन्होंने कहा कि जरुरी स्थिति के लिए विशेष पास दिया जाएगा. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने बताया कि इस शटडाउन एक प्रकार से कर्फ्यू ही है. उन्होंने कहा कि सब्जी, फल, दूध, किराना की दुकानें, मांस व मछली की दुकानें भी बंद रहेंगी. दवाई की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन इनकी संख्या भी कम रहेंगी. इस कारण कौन सी दवाई दुकानें खुली रहेंगी, इसका निर्णय जिलाधिकारी लेंगे.
उन्होंने कहा कि एंबुलेंसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. उल्लेखनीय है कि राज्य में जो पांच मामले सामने आये हैं, वे सभी भुवनेश्वर व भद्रक के हैं. भद्रक के मरीज के पास कोरोना का लक्षण नहीं थे. इसी तरह भुवनेश्वर में जो पांचवां मरीज का पता चला है, उसका विदेश तो क्या देश में भी ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. इस कारण प्रशासन को कम्युनिटी संक्रमण का अंदेशा है. ऐसे में इसे रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
भुवनेश्वर के आस पास के इलाकों में भी होगा शाट डाउन
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा शटडाउन भुवनेश्वर नगर निगम के अधीन आने वाले समस्त इलाकों के साथ-साथ इसके आसपास के 14 ग्राम पंचायतों में भी लागू होगा. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह जानकारी दी. उन्होनें बताया कि भुवनेश्वर के निकट बासुआघाई, शिशुपालगढ़, लिंगिपुर, रणसिंहपुर, अंधारुआ, जाँला, कलाराहांग, रघुनाथपुर, बरिमुंड, दारुठेंग, चंदका, धौली, तमांडो, सिजुआ, बालकाटी, प्रतापशासन, बालिअंता, जगन्नाथपुर, जटनी प्रधानशाही में यह शटडाउन लागू होगा. शटडाउन के समय जरुरी सेवा जैसे अस्पताल, पुलिस अग्निशमन, एबुलेंस, टेलीकाम, चिह्नित पेट्रोल पंप, माल परिवहन, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, कोविद-19 के लिए काम कर रहे काल सेंटर, जलापूर्ति, सफाई, बिजली व मंजूरी प्राप्त दवाई दुकान खुला रहेंगे.
तीन और स्थानों पर कोरोना परीक्षण के लिए अनुमति देने के लिए आईसीएमआर से किया गया अनुरोध
राज्य के तीन और अस्पतालों में कोविद-19 के परीक्षण की अनुमति प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च से अनुरोध किया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्विट कर यह जानकारी दी गई है. विभाग की ओर से कहा गया है कि ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल, बुर्ला के विमसार मेडिकल कालेज व अस्पताल तथा राउरकेला के आईजीएच अस्पताल में इसकी अनुमति देने के लिए अनुरोध किया गया है.