भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में नशा माफियाओं की हरकतें बढ़ती जा रही हैं। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि एब वे पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बीती रात कमिश्नरेट पुलिस के एक कर्मचारी पर इस तरह का जानलेवा हमला किया गया। हमले का शिकार होने वाले पुलिस कर्मचारी हैं धौली थाना के सब-इंस्पेक्टर रमेश भोल। हमले के बाद उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धौली के इलाके के एक घर में कुछ लोगों के नशा सेवन करने को लेकर सूचना मिलने के बाद धौली थाने के एसआई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वहां छापा मारा। तभी उन पर हमला हो गया। इस हमले में वह घायल हो गए।