Home / National / राज्य के पांचवें कोरोना मरीज की पहचान राज्य सरकार ने किया सार्वजनिक

राज्य के पांचवें कोरोना मरीज की पहचान राज्य सरकार ने किया सार्वजनिक

  • सूर्यनगर इलाके को किया गया सील

  • वैन के जरिये इन इलाकों में पहुंचायी जाएंगी आवश्यक वस्तुएं

भुवनेश्वर. राज्य में पांचवें कोरोना पाजिटिव मरीज के नाम व पते को राज्य सरकार ने सार्वजनिक कर दिया है. उनका नाम प्रदीप्त दल बेहरा है तथा वह भुवनेश्वर के 46 नंबर वार्ड के सूर्यनगर इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

उनका कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है. इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी बाजार में गये और संक्रमित हो गये. ऐसे में उनके संपर्क में आये लोगों को क्वारेंटाइन में रहने के लिए अनुरोध किया गया है. उनका नाम सार्वजनिक होने के बाद उनके संपर्क में आये लोग उसे जान पायेंगे और उन्हें क्वारेंटाइन में रहने में सहायता मिलेगी. भुवनेश्वर महानगर निगम के कमिश्नर प्रेमचंद चौधरी ने बताया कि उनके संपर्क में आये लोगों को क्वारेंटाइन में रहना चाहिए. मार्च माह के बाद से ही जो लोग उनसे मिले हैं, उन सभी पर यह लागू होगी.

उन्होंने यह भी कहा कि उनके संपर्क में आने वाले लोग हेल्पलाइन नंबर 104 में संपर्क कर सकते हैं. ऐसे लोगों को डाक्टरी सहायता सरकार उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा कि सूर्यनगर का इलाका वीआईपी इलाका है. इस इलाके में वीवीआईपी लोग रहते हैं. इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से इस इलाके को सील कर दिया गया है. गोपबंधु चौक से लेकर एलआईसी चौक व गंगनगर चौक तक पूरी तरह सील कर दिया गया है. इस इलाके में कोई और प्रवेश नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोग भी यहां से बाहर के इलाकों में नहीं जा सकते.

उन्होंने कहा कि वैन के जरिये इन इलाकों में आवश्यक वस्तु पहुंचायी जाएंगी. अपने घरों के सामने से ही लोग सामान खरीद कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि डाक्टरों की टीम भी इस इलाके में जाकर लोगों के स्वास्थ्य समस्या के बारे में जानकारी लेगी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *