मुण्डली। ओडिशा स्थित एनडीआरएफ, 3, बटालियन के सीनियर कमांडेंट जैकब किस्सपोट्टा को राष्ट्रीय आपदामोचन बल (एनडीआरएफ) की उनकी उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय असाधारण सेवाओं के लिए भारत के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवसः2023 पर भारत की महामहिम राष्ट्रपति की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह उद्घोषणा की गई है कि जैकब किस्सपोट्टा को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि जैकब किस्सपोट्टा 1995 बैच के अधिकारी हैं, जो सहायक कमांडेंट के रूप में सीआईएसएफ में शामिल हुए तथा वर्तमान में वे एनडीआरएफ 3 बटालियन मुण्डली में प्रतिनियुक्ति पर हैं।
Check Also
ओडिशा राज्य संग्रहालय रात 9 बजे तक रहेगा खुला
भुवनेश्वर। ओडिशा में प्रवासी भारतीय दिवस में भाग लेने वाले अप्रवासी भारतीयों की सुविधा के …