भुवनेश्वर. खुर्दा रोड से आज स्पेशल कार्गो ट्रेन से 8380 किलो घी हावड़ा भेजा गया. रेल मंत्रालय ने कोयला, खाद्यान्न, उर्वरक, पेट्रोलियम उत्पाद, फल, सब्जियां, दूध, खाद्य तेल, चीनी, नमक और दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 21 दिनों की चुनौती ली है. इसके तहत यशवंतपुर से हावड़ा (ट्रेन नंबर 006060) तक एक टाइम टेबल पार्सल विशेष कार्गो ट्रेन चलाई गई है. इसी ट्रेन से आज 8380 किलोग्राम घी खुर्दा रोड से हावड़ा भेजने के लिए बुक किया गया. सभी सुरक्षा और स्वच्छता उपायों को बनाए रखते हुए खुर्दा रोड रेलवे स्टेशन पर कुल घी के 511 डिब्बे लोड किए गए. पूर्व तट रेलवे का खुर्दा रोड डिवीजन कोरोना के मद्देनजर घोषित 21 दिनों के लाकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं को परिवहन के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगा. यह जानकारी यहां इकोर की ओर से दी गयी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …