Home / Odisha / पुरी में परेड ग्राउंड से फर्जी जवान पकड़ाया, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान तनाव बढ़ा

पुरी में परेड ग्राउंड से फर्जी जवान पकड़ाया, स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान तनाव बढ़ा

  • हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस

पुरी। पुरी स्थित तालबनिया परेड ग्राउंड से एक फर्जी जवान पकड़ाए जाने से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान तनाव बढ़ गया। रिपोर्टों के अनुसार, सेना के जवान की वर्दी पहने एक युवक को मीडियाकर्मियों के लिए समर्पित गैलरी के अंदर देखा गया था। चूंकि युवक ने शुरू में अपना चेहरा ढका हुआ था, इसलिए कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने जवान से बातचीत करना शुरू कर दिया। बाद में पता चला कि युवक खुद को जवान बताकर कार्यक्रम स्थल में घुसा था। हालांकि युवक जवानों की वेशभूषा में स्वतंत्रता दिवस परेड स्थल पर क्यों आया, इसका सटीक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक पुरी के कुंभारपड़ा इलाके का रहने वाला है।

अतिरिक्त एसपी, सुशील मिश्रा ने कहा कि संदेह होने पर एनसीसी अधिकारी ने युवक से बातचीत शुरू की और बाद में पता चला कि वह एक नकली जवान था। वर्दी पर सुनील कुमार लिखा हुआ था। हमने उसे हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच चल रही है।

Share this news

About admin

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *