-
पूर्व तट रेलवे के आईजी हुए शामिल
-
खाने की व्यवस्था को देखकर की बड़ी घोषणा
-
कहा-कटक की तर्ज पर देशभर में चलेगा खाना वितरण अभियान
सुधाकर शाही, कटक
लाकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए रेल कर्मचारियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इनकी मदद से जरूरत मदों में खाना वितरित किया जा रहा है. कल राजा राम, आईजी, ईस्ट कोस्ट रेलवे, भुवनेश्वर ने अचानक कटक का दौरा किया और कोरोना वायरस के कारण उपजी अव्यवस्था को दूर करने की एक कोशिश. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ, रेल कर्मचारी एवं कलिंग सेवा समिति के द्वारा चलाये जा रहे खाद्य केंद्र का जायजा लिया और वहां चलाई जा रही खाद्य वितरण व्यवस्था का जायजा लिया. यहां करीब 200 गरीब और सड़क किनारे रह रहे लोगों को सात्विक खाना दिया जा रहा है.
उन्होंने स्वयं अपने हाथों से कई लोगों को खाना खिलाया और हर व्यवस्था को ध्यान से देखा और अपनी संतुष्टि जाहिर की. ज्ञातव्य है कि यह कार्यक्रम पिछले 6 दिनों से चलाए जा रहा है.इसके बाद विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि कटक से चालू हुए इस कर्यक्रम को स्वयं रेलमंत्री पीयूष गोयल ने तारीफ की है और इसी तर्ज पर पूरे भारत वर्ष में यह कार्यकम आरंभ करने की घोषणा की. इतने लोगों को कैसे इतने अच्छे तरीके से तैयार भोजन खिलाया जा रहा है, साफ सफाई का क्या हाल है, सोशल डिस्टेंस का ध्यान दिया जा रहा है कि नहीं का निरीक्षण किया.
यहां खाने का स्वाद और क्वालिटी देखकर उनका मन खुश हो गया. उन्होंने लोगों से अपील की कि पूरे प्रदेश में कही भी और किसी भी प्रकार से खाने की कमी होगी तो वह स्थानीय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं और कोरोना पर विजय प्राप्त करने को तैयार हैं. राजा राम ने कहा कि भारतीय रेलवे नहीं चाहेगा कि कोई भी आदमी भूखा सोए और इसके लिए जितना संभव होगा मदद की जाएगी. भारतीय रेलवे इस मुसीबत के वक्त प्रदेश की और देश की जनता के साथ डट कर खड़ा है. उन्होंने आरपीएफ हेल्पलाइन नंबर 182 के बारे में भी बताया कि किसी प्रकार की सहायता के लिए यह नंबर पर डायल किया जा सकता है. कटक आरपीएफ, रेल के सभी कर्मचारियों व पदाधिकारियों को और कलिंगा सेवा समिति के द्वारा किए गए कार्यों की बहुत-बहुत सहाराना की और अपनी तरफ से पूरा सहयोग करने का आश्वासन भी दिया.
मीडिया से उन्होंने विशेष अनुरोध किया कि कहीं भी अगर प्रदेश में जरूरत पड़े तो संज्ञान में दें. आईंजी ने कटक के सिग्नल ऑफिसर्स की टीम के इंचार्ज दीपक प्रुष्टी, आरपीएफ कटक के मुख्य अधिकारी प्रविण कुमार और उनकी टीम, रेलवे इंस्टीट्यूट के सचिव सब्यसाची षाड़ंगी एवं उनकी टीम के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं और कलिंग सेवा समिति की पुरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि जब तक जरूरत है यह सेवा चलती रहनी चाहिए.