
कटक. कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की स्थिति में शहर में कई समाजसेवी द्वारा गरीबों की बस्ती में श्रमिक वर्ग के बीच खाद्य पदार्थ का वितरण किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को लायंस क्लब ऑफ कटक के अध्यक्ष अनिल बगड़ोदिया एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुशील संतुका के नेतृत्व में कटक के बक्सी बाजार स्थित निर्माण आश्रम, सोशल वेलफेयर ऑफिस, सीडीए पुलिस थाना फेज-2, साहू प्राथमिक विद्यालय आदि जगहों पर खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी प्रदीप पटनायक की अहम भूमिका रही. साथ में सीडीए फेज-2 थाना के कर्मचारियों का भी सहयोग रहा. इस कार्यक्रम के तहत खाद्य पदार्थ के रूप में 400 किलो चावल, 500 किलो आलू, सहित चूड़ा, तेल, नमक, साबुन, मास्क आदि का भी वितरण किया गया. सीडीए एरिया के आसपास के बस्ती के लोगों के बीच अधिवक्ता प्रदीप पटनायक के सहयोग से इन सभी सामानों का वितरण किया गया. लायंस क्लब ऑफ कटक के अध्यक्ष अनिल बागरोदिया ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पशु आहार सेवा भी की जाएगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
