भुवनेश्वर. ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ कोरोना मुकाबले के लिए राज्य सरकार को अपना एक दिन का वेतन देने का निर्णय किया है. प्रशासनिक सेवा संघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस निर्णय के बारे में जानकारी दी है.
इस पत्र में कहा गया है कि जिले स्तर पर संघ के सदस्य एक दिन का वेतन एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे. इस पत्र में यह भी कहा गया है कि संकट की इस घड़ी में ओडिशा प्रशासनिक सेवा के अधिकारी लोगों के व राज्य सरकार के साथ है.