
भुवनेश्वर. केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोगों से अनुशासित व व्यवस्थित तरीके से लाकडाउन के शेष समय को सफल करने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि लाकडाउन के पहले सप्ताह में जो गलतियां हुई हैं, उन गलतियों की पुनरावृत्ति न हो, इस दिशा में लोग कार्य करें तथा आगामी दो सप्ताह के लाकडाउन को ठीक ढंग से पालन करें. सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि लाकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी कार्य कर रहे हैं, लेकिन देखा जा रहा है कि कुछ विसंगतियां या अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं.
90 से 95 प्रतिशत लोग अपने घरों में रह कर सोशल डिस्टांसिंग को मान रहे हैं, जबकि 5 से 10 प्रतिशत लोग इसे नहीं मान रहे हैं. इससे दिक्कत हो सकती है. उन्होंने कहा कि लाकडाउन को अनुशासित रुप से पालन न करनेवालों को समझा कर, हमें लाकडाउन को सफल बनाना होगा. आगामी दो सप्ताह हमें ठीक से रहना होगा, ताकि लाकडाउन सफल हो और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में हम विजयी हो सकें.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
