भुवनेश्वर. पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस ने विश्व पटल पर एक असाधारण स्थिति बना रखी है और इस स्थिति से भारत भी अछूता नहीं रहा और कुछ ही दिनों मे इस वायरस ने भारत में भी अपने पैर पसार लिया. इस वायरस से रोकथाम एवं इसके प्रसार को रोकने के लिए ओडिशा सरकार ने सक्रिय कदम उठाया है. इसी बीच सिपेट ओडिशा जो की एक भारत सरकार की संस्था है और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अंदर काम करती है, ने भुवनेश्वर नगर निगम को शहर के जरूरतमंद, गरीब, प्रवासी और संकटग्रस्त लोगो को मुफ्त भोजन प्रदान करने के लिए 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की.
यह सहायता दूसरे राज्यों के उन श्रमिकों और मजदूरों की मदद के संदर्भ में भी है, जो लाकडाउन के दौरान भोजन की समस्या से ब्यथित हैं. देशभर के विभिन्न राज्यों में अपने सभी 42 केंद्रों के साथ सिपेट राष्ट्र को नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए सक्रिय रूप से समर्थन कर रहा है. ओडिशा सिपेट से एक प्रतिनिधिमंडल ने, जिसमें प्रधान निदेशक पीके साहू, उपनिदेशिका निहारिका परिडा, प्रशासनिक अधिकारी जेके दास और एस मोहिनी और लेखा अधिकारी डी परिडा सम्मिलित थे, भुवनेश्वर के बीएमसी कमिश्नर प्रेमचंद्र चौधरी (आईएएस) के साथ उनके आफिस में मुलाकात की और इस आपदा से लड़ने के लिए फंड का योगदान दिया.