-
सामाजिक दूराव पर दिया जोर
विष्णु दत्त दास, पुरी.
उत्कल पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानंदाचार्य स्वामी अरूपानंद जी ने कोरोना वायरस को लेकर अपने दिव्य संदेश में कहा सभी धर्म के धर्माचार्य खुद अपनी तरफ से सभी शिष्यों को संदेश दें कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार को आर्थिक सहयोग प्रदान करें. इस संकट की घड़ी में महामारी के रोकथाम के लिए अपना योगदान दें. आम जनता को संदेश देते हुए जगद्गुरु ने कहा कि साफ-सफाई महत्वपूर्ण है. अपने चारों तरफ साफ-सफाई रखने के साथ-साथ लगातार साबुन एवं सैनिटाइजर से हाथ साफ करें.
गरम भोजन करें तथा गरम पानी पीएं. अपने को अकेले में रखते हुए सुरक्षित रखें. सरकारों के निर्देश को पालन करें. सभी धर्माचार्य से निवेदन है कि वे अपने शिष्यों को इस बारे में सूचित करें. तब जाकर हम लोग इस महामारी का मुकाबला कर सकते हैं, नहीं तो विश्व में जितनी तेजी से यह फैल रहा है, आने वाले दिनों में हम लोग सचेत नहीं रहेंगे तो सबके लिए घातक हो सकता है. अकेले में रहने के अभ्यास डालें. एकत्र होने से बचें.