-
निजामुद्दीन से ओडिशा लौटने वाले छह विदेशी समेत 20 लोगों की शिनाख्त
-
कोरोना की जांच के लिए संग्रह किये गये नमूने
-
पहले मरीज की हालत में सुधार, घबड़ाने की जरूरत नहीं
-
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने दी जानकारी
भुवनेश्वर. कोरोना का एक और पाजिटिव मामला आया है. संख्या 5 हो गई है. रोगी 60 साल का है और भुवनेश्वर का रहने वाला है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी है. साथ ही स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने बताया है कि छह विदेशी समेत 20 व्यक्ति निजामुद्दीन से ओडिशा लौटे हैं, जिनकी पहचान कर ली गयी है. कोरोना वायरस की जांच के लिए इनके नमूने संग्रहित कर लिये गये हैं. नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी ट्विट कर दी है. साथ ही विभाग ने एक अन्य ट्विट कर कहा है कि राज्य के पहले कोरोना मरीज की हालत में सुधार है.
राजधानी स्थित कैपिटल अस्पताल में भर्ती इस मरीज की सेहत में काफी सुधार है. उसके स्वास्थ्य को लेकर घबड़ाने की जरूरत नहीं है. विभाग ने बताया कि कोरोना मरीज को डिस्चार्ज करने के प्रोटोकाल के अनुसार 24 घंटे में मरीज के दो नमूने लिये जाते हैं तथा इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही डिस्चार्ज करने पर विचार किया जाता है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के इस ट्विट से लोगों में एक आशा की किरण जगी है. इस ट्विट के जवाब में लोग जवाबी ट्विट में भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही यह मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से निकले.