-
लाकडाउन में सड़कों पर निकल रहे हैं लोग
-
बजरंगी सेवा संघ की सेवा जारी
सजन अग्रवाला, जटनी. पुलिस की कड़ाई के बावजूद लोगों का घर से निकलना कम नहीं हो रहा है. मंगलवार को पुलिस ने 52 लोगों को लाकडाउन के नियम तोड़ने के अपराध में दंडित कर प्रत्येक से पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला. ये लोग चेतावनी के बावजूद बिना किसी जरुरी काम के सड़कों पर घूम रहे थे. गत सोमवार को भी ऐसे ही बिना वजह घूमने वाले 45 से ज्यादा लोगों को जटनी पुलिस ने थाने में अटका कर उनसे दंड संहिता की धारानुसार केस दर्ज किया था. लेकिन इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
इधर, बजरंगी सेवा संघ, जटनी द्वारा दैनिक जरूरतमंदों तक भोजन पानी पहुंचाया जा रहा है. लाकडाउन के दौरान कोई भूख न रहे, इसे ध्यान में रखते हुए यह सेवा कार्य किया जा रहा है.