Home / Odisha / जटनी में पुलिस की कड़ाई भी बेकार

जटनी में पुलिस की कड़ाई भी बेकार

  • लाकडाउन में सड़कों पर निकल रहे हैं लोग

  • बजरंगी सेवा संघ की सेवा जारी

सजन अग्रवाला, जटनी. पुलिस की कड़ाई के बावजूद लोगों का घर से निकलना कम नहीं हो रहा है. मंगलवार को पुलिस ने 52 लोगों को लाकडाउन के नियम तोड़ने के अपराध में दंडित कर प्रत्येक से पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला. ये लोग चेतावनी के बावजूद बिना किसी जरुरी काम के सड़कों पर घूम रहे थे. गत सोमवार को भी ऐसे ही बिना वजह घूमने वाले 45 से ज्यादा लोगों को जटनी पुलिस ने थाने में अटका कर उनसे दंड संहिता की धारानुसार केस दर्ज किया था. लेकिन इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हैं.

इधर, बजरंगी सेवा संघ, जटनी द्वारा दैनिक जरूरतमंदों तक भोजन पानी पहुंचाया जा रहा है. लाकडाउन के दौरान कोई भूख न रहे, इसे ध्यान में रखते हुए यह सेवा कार्य किया जा रहा है.

Share this news

About desk

Check Also

बालेश्वर के मुख्य अभियंता एनवी हरिहर राव निकले करोड़पति

46.45 लाख नकद, 2 इमारतें, 3 बीएचके फ्लैट, संदिग्ध बेनामी संपत्तियां और 1.11 करोड़ से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *