भुवनेश्वर. राज्य में चौथा कोरोना संक्रमित मरीज दुबई से कोलकाता होते हुए भद्रक आया था. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने यह जानकारी दी. उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चौथा कोरोना मरीज 18 मार्च को दुबई से विमान में कोलकाता पहुंचा था. कोलकाता हवाई अड्डे से वह टैक्सी से हावड़ा स्टेशन आया. उसी दिन ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस से वह एस-11 कोच से भद्रक पहुंचा. वहां से आटो लेकर वह घर पहुंचा. वह होम क्वारेंटाइन में था और उससे स्वाब लिया गया था.
30 मार्च को स्वाब लिया गया और 31 को उसका परीक्षण पाजिटिव आया. उससे संपर्क में आये सात लोगों की पहचान की गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे तक राज्य में कुल 610 नमूनों के परीक्षण किये गये थे. इसमें से अब कुल चार पाजिटिव हैं, जबकि शेष सभी नमूने नेगेटिव निकले हैं.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
कोरोना को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार के प्रवक्ता सुब्रत बाग्ची ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर के एक निजी संस्थान में 15 लोग कोरोना पाजिटिव होने के संबंध में एक व्यक्ति ने दुष्प्रचार किया था. इस तरह का काम नहीं करना चाहिए. यदि कोई व्यक्ति इस तरह के कार्य करते पाया गया तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.