कटक. मुकीम फाउंडेशन एवं मेट्रो सुपरमार्केट के सम्मिलित सहयोग से कटक की अंचल बस्ती में गरीब लोगों के बीच लाकडाउन के दौरान हो रही असुविधा को देखते हुए खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया. इसमें चावल, चूड़ा, दाल, पावरोटी, बिस्कुट, साबुन, नित्य दिन व्यवहार करने वाली सभी सामग्री को गरीबों के बीच वितरण किया गया.
इन दिनों कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के कारण पूरे देश में लाकडाउन है, जिस कारण मजदूर वर्ग के लोगों को खाने-पीने एवं रहने की असुविधा काफी हो रही है. इसको देखते हुए गुरुवार को मुकीम फाउंडेशन एवं मेट्रो सुपर मार्केट ने सम्मिलित रूप से खाद्य पदार्थ का वितरण किया.