-
मौत के कारणों पर रहस्य कायम
-
जांच में जुटी पुलिस, छात्रा का मोबाइल फोन जब्त
भुवनेश्वर। एमएलए कॉलोनी से एक छात्रा का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। हालांकि उसकी मौत पर रहस्य छाया हुआ है। सूत्रों के अनुसार, मृतक मयूरभंज के एक विधायक की भतीजी बताई जा रही है। वह भुवनेश्वर के एक निजी कॉलेज में प्लस-II आर्ट्स की छात्रा थी। बताया जाता है कि लड़की पिछले कई सालों से अपने भाई के साथ भुवनेश्वर की एमएलए कॉलोनी में रह रही थी।
शनिवार को छात्रा पढ़ाई पूरी कर सोने चली गई। अगले दिन जब उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो संदेह होने लगा। इसके बाद में वह कमरे में लटकी हुई मिली।
इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, छात्रा की मौत के पीछे का सही कारण पता नहीं चल सका था।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
