Home / Odisha / यूनियन बैंक लूट मामले का एक और मुख्य आरोपी गिरफ्तार

यूनियन बैंक लूट मामले का एक और मुख्य आरोपी गिरफ्तार

  •  पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से हुई गिरफ्तारी

बालेश्वर। पुलिस ने 26 अप्रैल को चंदनेश्वर स्थित यूनियन बैंक से नकदी और सोने के आभूषणों की लूट में शामिल मुख्य आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार किया गया है।

बालेश्वर की एसपी सागरिका नाथ ने बताया कि बैंक डकैती में कुल 14 लोग शामिल थे, जिसमें से चार लोगों ने पूरी घटना की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि हम समूह की कार्यप्रणाली का पता लगाने में सक्षम रहे हैं। वे बस्ता में कम से कम दो समान मामलों में शामिल थे, जिसमें एक भोगराई और पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर क्षेत्रों में है।

आपराधिक गिरोह ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाकों में काम करता था और ज्यादातर बैंकों और आभूषण की दुकानों को निशाना बनाता था। पुलिस जल्द ही जनजागरूकता के लिए बैंकों और आभूषण दुकानों में आरोपियों की तस्वीरें लगाई जाएंगी।

5 जुलाई को बालेश्वर पुलिस ने बैंक डकैती मामले में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तब 6 लाख रुपये और 15 लाख रुपये के 300 ग्राम सोने के गहने बरामद किया था। इस बार पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से 49 लाख रुपये कीमत का करीब 854 ग्राम सोना बरामद किया है।

नाथ ने कहा कि हमने मामले में शामिल सात और आरोपियों की पहचान की है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this news

About desk

Check Also

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का ओडिशा दौरा 28 को

पुरी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम में लेंगे भाग भुवनेश्वर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *