भुवनेश्वर. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ओडिशावासियों को उत्कल दिवस की बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उड़िया में ट्वीट कर कहा कि उत्कल दिवस के अवसर पर राज्य के सभी लोगों को मेरी बधाई और शुभकामनाएं. मैं चाहता हूं कि राज्य का भविष्य उज्ज्वल, शांतिपूर्ण और समृद्ध हो.
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि उत्कल दिवस पर ओडिशा के लोगों को बधाई. राज्य के लोगों के योगदान से राष्ट्र को हमेशा फायदा हुआ है. इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं अपने सभी भावी प्रयासों के लिए लोगों को शुभकामनाएं देता हूं.
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विट संदेश में कहा कि उत्कल दिवस के मौके पर ओडिशा की मेरी बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं. आने वाले समय में ओडिशा की निरंतर प्रगति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं.
उल्लेखनीय है कि आधुनिक ओडिशा राज्य की स्थापना एक अप्रैल, 1936 को भारत के एक राज्य के रूप में हुई थी. राज्य में इस दिन को उत्कल दिवस (ओडिशा दिवस) के रूप में मनाया जाता है.