भुवनेश्वर. कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए लाकडाउन के कारण गोपालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उनका दूध कहीं बिक नहीं पा रहा है. ऐसे में उन्हें राज्य सरकार मुआवजा प्रदान करे. साथ ही उनकी समस्या का समाधान करने के लिए भी कदम उठाये. केन्द्रीय मंत्री प्रताप षड़ंगी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिख कर यह अनुरोध किया है.
इस पत्र में षड़ंगी ने कहा कि लाकडाउन के कारण दुकानें बंद हैं. इस कारण गोपालक वर्तमान में अपना दूध व अन्य उत्पाद दुकानों में बेच नहीं पा रहे हैं. इस कारण उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. केवल इतना ही नहीं, गोपालकों से दूध की खरीद कर राज्य में आपूर्ति करने वाली संस्था ओमफेड भी अपनी निर्धारित क्षमता से काफी कम दूध खरीद रही है. इस कारण गोपालकों को अपना दूध फेंकने जैसे विरोध भी करना पड़ रहा है.
यह अत्यंत संवेदनशील मामला है तथा लोगों को आजीविका के साथ जुड़ा हुआ है. ऐसे में इसके नुकसान को ध्यान में रख राज्य सरकार आवश्यक मुआवजा गोपालकों को प्रदान करे. केवल इतना ही नहीं, सरकार की ओर से उनकी समस्या के समाधान के लिए जो कदम उठाया जा सकता है, उसे तत्काल उठाये.