भुवनेश्वर. इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां तथा निजी क्षेत्र द्वारा संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री केयर्स फंड को पांच सौ करोड़ रुपये तथा इसके कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से 15 करोड़ रुपये प्रदान करने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सराहना की है. प्रधान ने ट्विट कर कहा कि भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के सहयोग प्रशंसनीय है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड को 1031.29 करोड़ रुपये प्रदान किया था. इसके अलावा कंपनियों के कर्मचारियों ने भी उनके वेतन से 61 करोड़ रुपये इस फंड में दिया था.