भुवनेश्वर। शिव प्रसाद सामंतराय को भुवनेश्वर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (बीएमआरसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया है। सामंतराय ने पहले ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य परियोजना निदेशक (ब्रिज वर्क्स) के रूप में काम किया था। वह एक वर्ष की अवधि के लिए बीएमआरसी के साथ रहेंगे। आवास एवं शहरी विभाग के विशेष सचिव प्रसन्न कुमार षाड़ंगी को बीएमआरसी का महाप्रबंधक (प्रशासन) भी नियुक्त किया गया है। भुवनेश्वर में नंदनकानन और कटक में त्रिशूलिया के बीच प्रस्तावित भुवनेश्वर मेट्रो रेल परियोजना के लिए भू-तकनीकी जांच चल रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) सर्वे कर रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उत्कल दिवस (1 अप्रैल) 2023 के अवसर पर मेट्रो ट्रेन सेवा के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। पहले चरण में यह हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, वाणी विहार, जयदेव विहार, पाटिया, नंदनकानन और त्रिशूलिया के क्षेत्रों को कवर करेगा। प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन सेवा को पुरी तक बढ़ाया जाएगा और उसको कटक और भुवनेश्वर से जोड़ा जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
