गोविन्द राठी, बालेश्वर – खड़गपुर रेल डीआरएम मनोरंजन प्रधान के निर्देश से बालेश्वर रेल स्टेशन पर रोजाना 200 गरीब असहाय लोगों के लिए खाना बनाकर वितरण किया जा रहा है. डीटीआई के मुख्य आशीष कुमार खुंटिया, स्टेशन मैनेजर विकास रंजन, आरपीएफ आईआईसी जेएन महापात्र, बुकिंग सुपरवाइजर बंकिम चंद्र पति समेत रेल स्टेशन के सफाई कर्मचारी, आईआरसीटीसी कैटरिंग कर्मचारी, स्टेशन के कर्मचारी प्रमुख इस कार्य में शामिल हैं.
सूचना है कि लाकडाउन के प्रत्येक दिन दोपहर को 12 बजे तक यह खाना लोगों को बांटा जा रहा है. इसके साथ ही रेल कर्मचारी इस महामारी को लेकर लोगों में जागरूकता भी फैला रहे हैं. लोगों को खाने से पहले सैनिटाइजर देककर हाथ सफाई भी करवाया जा रहा है.