-
जरूरतमदों के बीच वितरित किया जा रहा है पका खाना
कटक. प्रशासन के साथ जुड़कर कटक मारवाड़ी समाज समाजसेवा में जुटा है. कोरोना वायरस को रोकने और फैलने से बचाने के लिए जारी लाकडाउन में कटक मारवाड़ी समाज ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आज पांचवें दिन भी निःशुल्क खाना बनाकर वितरण करने का कार्य जोरशोर से चला रखा है. ज्ञात हो कि सुबह 8:00 बजे प्रतिदिन 300 पैकेट उपमा-सब्जी सुरक्षाकर्मियों एवं गरीब राहगीरों को वितरित कि जाता है.
इसका नेतृत्व हरिश शर्मा, शरद सांगानेरिया, रमन बागड़िया, किशोर आचार्य, राजेश शर्मा, राजू मोहंती, सूरज शर्मा, पवन सेन, ओम प्रकाश शर्मा आदि ने किया. दोपहर का भोजन प्रशासन एवं पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर दरगाह बाजार थाना, लालबाग थाना, पुरी घाट थाना, कैंटोनमेंट रोड थाना, वीरानासी थाना, मर्कतनगर-वन, टू थानांतर्गत बस्तियों में निःस्सहाय गरीबों में भोजन वितरित किया गया. इस कार्य में मनोज उदयपुरिया, विमल सिंहानिया, मनोज अग्रवाल, अनु कमानी, तरुण चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता निभाई.
शाम 5:00 बजे एससीबी मेडिकल कॉलेज के हरिहर कैंसर वार्ड में हेमंत अग्रवाल, रमन बागड़िया, ओम प्रकाश शर्मा, पवन सेन, श्याम चौधरी, किशन मोदी, सुरेश भरालावाला आदि कार्यकर्ताओं ने लगभग 600 पैकेट रोटी डालमा रोगियों के अभिभावक गण के बीच वितरित किया. शाम को अनिल बानपुरिया, किशोर आचार्य, राजेश शर्मा, राजू मोहंती, बालकिशन शर्मा, निर्मल पूर्वा, संतोष अग्रवाल, शंकर जाजोदिया आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने लगभग साढ़े पांच सौ पैकेट शिशु भवन में रोगियों के अभिभावकों के बीच रोटी डालमा देकर संतुष्ट किया.
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस संकट की घड़ी में कटक मारवाड़ी समाज ने जो खाद्य तैयार कर लोगों तक पहुंचाया है और इस दौरान लोगों से मिले आशीर्वाद हमें अविस्मरणीय रहेगा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रशासन द्वारा बताये सभी मापदंडों को पूरा किया था. निःशुल्क खाद्य वितरण केंद्र 14 अप्रैल तक कटक मारवाड़ी समाज के कार्यालय मारवाड़ी हिंदी विद्यालय में निरंतर चलता रहेगा.
सुभाष शर्मा, किशन मोदी, रमन बागड़िया, शरद सांगानेरिया, हेमंत अग्रवाल, सुरेश भरालावाला ने मारवाड़ी समाज के तरुण एवं युवा साथियों को विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आप सभी का अथक परिश्रम से कोरोना वायरस की लड़ाई में हम लोगों की सेवा करने में सफल रहेंगे. हम एक भी व्यक्ति को भूखे नहीं सोने देंगे. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया ने दी. इस दौरान उन्होंने सबसे आग्रह किया की समाज सेवा की इस घड़ी में सभी लोग आगे चल आएं तथा जरूरतमंदों की सेवा में जुट जायें. इस संकट की घड़ी में तन मन और धन से सहयोग कर लोगों को भूख से मरने से बचाने के प्रयास का सहभागी बनें.