भुवनेश्वर। रेहड़ी पर दुकान लगाने वालों को हटाने का अभियान बंद किया जाए। उनका पुनर्वास किया जाए। एटक से संबंधित राजधानी उठा दुकानी संघ से जुड़े दुकानदारों ने सोमवार को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) कार्यालय का घेराव कर इस संबंधी ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को भुवनेश्वर के अशोक नगर, मास्टर कैंटिन, बाया बाबा मठ चौक, गंडमुंडा, जगमरा, खंडगिरि इलाके के दुकानदारों ने अपना ठेला गाड़ी व ट्रॉली लेकर अशोकनगर से रैली निकाली। रैली मास्टर कैंटिन, राम मंदिर चौक होकर बीमएसी कार्यालय के सामने पहुंची, जहां विरोध प्रदर्शन किया गया।
संघ के अध्यक्ष सुर जेना ने इस अवसर कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स को पुनर्वास करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद संसद ने कानून पारित किया है। हाईकोर्ट ने भी इसबारे में निर्देश दिया है। बीएमसी ने भी स्ट्रीट वेंडर्स कार्ड प्रदान किया, लेकिन अब उनका पुनर्वास न कर उन्हें उजाड़ने में लगी है।