-
टॉप-10 में पांच और टॉप-20 में नौ महिला उम्मीदवार
भुवनेश्वर। ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा (ओसीएस) 2021 के नतीजे घोषित कर दिए। ओपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सुदेव कुमार पृष्टि ने ओसीएस 2021 में टॉप किया है। इसी तरह शीर्ष 10 सूची में पांच महिला उम्मीदवार और शीर्ष 20 में नौ महिला उम्मीदवार हैं। ओपीएससी ने ओडिशा सिविल सेवा (समूह ए और बी) 2021 के तहत पदों पर नियुक्ति के लिए योग्यता के क्रम में 432 उम्मीदवारों की सिफारिश की है। कुल 432 उम्मीदवारों में से 164 महिलाएं हैं।
मुख्य लिखित परीक्षा 21 फरवरी से 18 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी। इसी तरह, व्यक्तित्व परीक्षण 15 जुलाई से 25 जुलाई 2023 तक आयोजित की गई थी।
टॉप-20 सूची
1.सुदेव कुमार पृष्टि
2.सुचिस्मिता पाणिग्राही
3.प्रणव रंजन साहू
4.बैशाखी लेंका
5.श्वेतालीना महाना
6.अग्निजा शिवदत
- संतोष कुमार पात्र
- मिनांसा साहू
- बिंदु बलया राउतराय
- सौम्यरंजन महापात्र
- संग्राम मिश्र
- जयजीत ढल
- सौम्य सुवम पाणि
- मधुस्मिता सामल
- स्वागतिका मोहंती
- सुमन घोष
- देवस्मिता मल्लिक
- प्रतीक कर
- लिप्सा भारती
- भतृहरि भुयन
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
