-
रेफ्रीजरेटर लोड करने के लिए बच्चों को किया था नियुक्त
-
दुकान के पास बैठाकर दुकानदार को ठगा
-
10 किलो टमाटर खरीदने की बात कहकर दो किलो लेकर चलते बना
कटक। ओडिशा में टमाटर की कीमतें आसमान छूने के साथ ही कटक में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली है। बताया जाता है कि कल शनिवार को कटक के छत्र बाजार में एक ठग ने खुद को ग्राहक बताकर एक दुकानदार से दो किलोग्राम टमाटर खरीदकर दो नाबालिग लड़कों को गिरवी रख दिया और दुकान से भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक, जालसाज ने रेफ्रिजरेटर लोड करने के बहाने नाबालिग लड़कों को काम पर रखा था। वह उन दोनों को बाजार में ले गया और टमाटर खरीदने के लिए दो विक्रेताओं से सौदा करते हुए उन्हें सब्जी की दुकान के पास बैठने के लिए कहा।
इसके बाद उसने उन विक्रेताओं में से एक से दो किलोग्राम टमाटर खरीदा और कहा कि वह अपनी मोटरसाइकिल के साइड-बॉक्स में रखे पैसे को लाने जा रहा है। उन्होंने विक्रेता से यह भी कहा कि वह अपनी बाइक से पैसे लाकर और 10 किलोग्राम टमाटर खरीदेगा। इसके बाद वह दुकान से चलते बना और भुगतान देने के लिए नहीं लौटा। जब वह दो घंटे से अधिक समय तक नहीं आया, तो विक्रेता को संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
जब दुकानदार ने अपनी दुकान के पास बैठाए गए उन दोनों नाबालिग लड़कों से उस ठग के बारे में पूछा तो बच्चों ने कहा कि वे उस आदमी को नहीं जानते। नाबालिग लड़कों में से एक ने कहा कि हम उस आदमी को नहीं जानते। उन्होंने हमें रेफ्रिजरेटर लोड करने के लिए 300 रुपये की मजदूरी तय करके काम पर रखा है। उसने हमें बाज़ार में आकर यहीं बैठने के लिए कहा और हम उसके पीछे चल दिए। हम उसे नहीं जानते और हमें धोखा दिया गया है।
उस व्यक्ति की पहचान और ठिकाना तथा उसने नाबालिग लड़कों को काम पर क्यों रखा, सब्जी विक्रेता को धोखा क्यों दिया, इसको लेकर रहस्य कायम है। इस घटना को लेकर कटक में चर्चा हो रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
