-
कटक के बादामबाड़ी में चढ़ा पुलिस के हत्थे
-
देशभर में दर्ज हैं चोरी के 500 मामले
कटक। कटक जिले के बादामबाड़ी से पुलिस ने एक कुख्यात चोर को धर-दबोचा है। इसकी पहचान हेमंत दास के रूप में बताई गई है। कथित तौर पर देशभर में चोरी के 500 मामलों में यह शामिल है। लंबे समय के बाद हेमंत दास एक बार फिर पुलिस के जाल में फंस गया है। चोरी के एक मामले में बादामबाड़ी पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने बताया कि उस पर बादामबाड़ी इलाके में एक दवा दुकान से चोरी करने का आरोप है। वह भुवनेश्वर के लिंगराज पुलिस स्टेशन सीमा के अंतर्गत हातसाही इलाके का रहने वाला है। इससे पहले मशहूर इस चोर को कमिश्नरेट पुलिस ने पिछले साल फरवरी में एक घर से 3 लाख रुपये से अधिक के सोने के आभूषणों की चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुख्यात चोर के बारे में चौंकाने वाले तथ्य साझा किए थे।
पुलिस के मुताबिक, हेमंत को पहली बार 1980 के दशक में मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। जेल में रहने के दौरान ही उसकी एक चोर से नजदीकियां बढ़ीं, जिसने उसे चोरी के गुर सिखाए।
साल 1986 के बाद से वह एक पेशेवर चोर बन गया। उसने पहले ओडिशा में 100 से अधिक सहित देशभर में 500 से अधिक मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल की थी। पुलिस ने अब तक 110 मामलों में उसकी संलिप्तता की पुष्टि की है।
वह एक उच्च जीवन जीता था और जब वह देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करता था, तो ज्यादातर पांच सितारा होटलों में रहकर लूटे गए पैसे और सामान को कॉल गर्ल्स पर खर्च करता था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
