-
ओएसआरटीसी ने पांच मार्गों पर सरकारी बसों की आवाजाही निलंबित की
-
कंधमाल में पोस्टर मिलने के बाद सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान तेज
भुवनेश्वर। ओडिशा में माओवादियों के शहीद सप्ताह के मद्देनजर संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। एहतियात के तौर पर ओएसआरटीसी ने पांच मार्गों पर सरकारी बसों की आवाजाही निलंबित कर दी है।
हर साल 27 जुलाई से 3 अगस्त के बीच माओवादी अपने साथियों को याद करने के लिए शहीद सप्ताह मनाते हैं। हालांकि ओडिशा में नक्सली हिंसा में काफी कमी आई है, लेकिन सुरक्षाकर्मी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं।
पुलिस को संदेह है कि माओवादी शहीद सप्ताह के दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में आतंक फैला सकते हैं। कंधमाल जिले के विभिन्न हिस्सों में माओवादियों द्वारा कई पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर जिले के गोछापड़ा थाना क्षेत्र, कुएरमुंडा, पाहिरेजू और बलंदापड़ा इलाकों से बरामद किए गए हैं।
सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर कंधमाल जिले में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जिला पुलिस, एसओजी और डीवीएफ की संयुक्त टीमें नियमित गश्त कर रही हैं, क्योंकि माओवादियों ने ग्रामीणों से शहीद सप्ताह को समर्थन देने का भी आग्रह किया है।