-
तीन गांवों का संपर्क अन्य हिस्सों से कटा
गजपति। जिले में लगातार बारिश के कारण नदी में उफान आने से मोहना में हरभंगी नदी पर बना लकड़ी का अस्थायी पुल बह गया। परिणामस्वरूप तीन गांवों के लोग अन्य हिस्सों से कट गए हैं। सड़क मार्ग से संचार के लिए पुल ही एकमात्र साधन था। गरडमा पंचायत के अंतर्गत निंवद गांव में लकड़ी का पुल मटकुपा और नापाकेजू सहित तीन गांवों के निवासियों के लिए जीवनरेखा के रूप में काम करता था। सूत्रों ने बताया कि भारी बारिश के बाद हरभंगी नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल बह गया। कोई अन्य विकल्प नहीं होने के कारण लोग अब अपने-अपने गांवों में फंसे हुए हैं। हालांकि ग्रामीणों ने स्थायी पुल के निर्माण के लिए प्रशासन से कई बार अनुरोध किया था, लेकिन उनकी मांगों पर कथित तौर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
