Home / Odisha / नितिन गडकरी से मिले वरिष्ठ बीजद सांसद चंद्रशेखर साहू

नितिन गडकरी से मिले वरिष्ठ बीजद सांसद चंद्रशेखर साहू

  •  10 परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया में देरी के संबंध में ध्यान आकर्षित किया

ब्रह्मपुर। ब्रह्मपुर लोकसभा सीट से बीजद के वरिष्ठ सांसद चंद्रशेखर साहू ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गड़करी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाली प्रस्तावित परियोजनाओं की मंजूरी के लिए आभार जताते हुए उनके कामों में तेजी लाने की मांग की। इस दौरान गडकरी को सौंपे गए पत्र में बीजद सांसद ने कहा कि

मैं अपने संसदीय क्षेत्र ब्रह्मपुर में 10 परियोजनाओं (3 फ्लाईओवर और 7 ब्रिज अंडर पास) को मंजूरी देने के लिए आपका आभारी हूं। सांसद ने इस दौरान इस संबंध में गडकरी का ध्यान निविदा प्रक्रिया में देरी के संबंध में आकर्षित कराया, जिसके कारण अब तक इन परियोजनाओं पर काम शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 16 भी भारत का एक प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग है। इसका उत्तरी टर्मिनल कोलकाता के पास शुरू होता है और दक्षिणी टर्मिनल चेन्नई में है। यह भारत के प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का एक हिस्सा है। यह राजमार्ग पश्चिम बंगाल और दक्षिणी राज्यों को सीधे ओडिशा से जोड़ता है। ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के साथ 500 किमी लंबी तटरेखा भी है। एनएच 16 का मार्ग महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरता है, जिसमें ओडिशा के बालेश्वर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा, टांगी, बालूगांव, छत्रपुर और ब्रह्मपुर शामिल हैं। एनएच 16 के रास्ते में प्रमुख भौगोलिक आकर्षण सवर्णरेखा नदी और चिलिका झील होंगे। उन्होंने बताया कि इचापुर-टांगी खंड वर्तमान में चार लेन वाला है, जो एनएच 16 का एक हिस्सा है। सांसद ने बताया कि यह इचापुर से टांगी तक लगभग 40 किमी की दूरी तय करता है और यातायात की मात्रा बहुत अधिक है, क्योंकि यह खुर्दा और बालूगांव शहरों से होकर गुजरता है।

उन्होंने बताया कि संसद सत्र के दौरान राज्यवार संसद सदस्यों के साथ आपकी बैठक के दौरान मैंने एनएच 16 खंड के छह लेन का मुद्दा उठाया है और आपने पहले ही संबंधित एनएचएआई अधिकारियों को मौखिक निर्देश जारी कर दिए हैं।

बीजद सांसद ने नितिन गडकरी से आग्रह किया कि वह एनएच 16 के इचापुर-टांगी खंड को छह लेन में अपग्रेड करने और संसदीय क्षेत्र में आने वाले पहले से स्वीकृत दस एनएच परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने के लिए संबंधित एनएचएआई अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से राज्यों के बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार दो वर्षों में 75,000 नौकरियां सृजित करेगी : मुख्यमंत्री

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में सुधार पर दिया जा रहा जोर भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *