Sat. Apr 19th, 2025

सजन अग्रवाला, जटनी

स्थानीय स्वयंसेवी संस्था मारवाड़ी युवा मंच, जटनी सिटी शाखा के सदस्यों ने सोमवार को जटनी शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर जरूरतमंदों में लगभग 150 मास्क एवं फ़ूड पैकेट का वितरण किया. ज्ञात हो कि जटनी शहर में गत 22 मार्च से पूरी तरह बाजार और दुकानें बंद हैं. इससे पहले बजरंगी सेवा संघ, आश्रय सहित अनेक स्वयंसेवी संगठन जटनी के विभिन स्थानों पर जाकर भूखे जरूरतमंदों को पैकेटों में भोजन एवं पानी की बोतल का लगातार वितरण कर रहे हैं.

Share this news