सजन अग्रवाला, जटनी
लाकडाउन के नियम तोड़ने पर 45 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. जटनी शहर में गत 22 तारीख से लगातार जारी लाकडाउन में लोगों को अतिआवश्यक सामग्री खरीदने और बेचने के लिए प्रशासन द्वारा सुबह 6 से 9 और सायं 4 बजे से 6 बजे का समय निर्धारित किया गया है. इसके बावजूद कुछ स्थानों पर चोरी छुपे तय समय से बाहर दुकानों पर बिक्री की जा रही है.
इस कारण आज जटनी कमिश्नरेट पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ाई की गयी. इस दौरान 45 से ज्यादा लोगों को थाने में हिरासत में रखा गया है. उन पर नियम भंग करने के अपराध में कार्रवाई की गयी है. यह जानकारी जटनी थानाधिकारी विश्वरंजन साहू ने दी.
उन्होंने कहा कि कोरोना के विस्तार को रोकने के लिए लाकडाउन घोषित किया गया है. लोगों को इसका पालन करना चाहिए. सरकार के आदेश और आग्रह के बावजूद नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की जायेगी. आगामी दिनों और ज्यादा कड़ाई कर लोगों में सोशल डिस्टांसिंग पर जोर दिया जायेगा.