बालेश्वर। बालेश्वर जिले में रेल से जुड़ी एक और घटना शनिवार को देखने को मिली है। जिले के सोरो रेलवे स्टेशन पर आज शनिवार को कोयला लदी मालगाड़ी का इंजन वैगनों को छोड़कर दो किलोमीटर तक चला गया। सूत्रों ने बताया कि धामरा से खुलने वाली यह ट्रेन सोरो रेलवे स्टेशन पर बिना वैगन लिए ही चलने लगी। कुछ दिक्कत दिखने पर जब ट्रेन रुकी, तब तक वह दो किलोमीटर तक दूरी तय कर चुकी थी। इस घटना के बाद वैगनों को इंजन से जोड़ा गया, तो ट्रेन अपने गंतव्य की ओर फिर से रवाना हुई।